पटना में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, मारूफगंज मंडी में वरुण पूजा घी के नाम पर बन रहा था नकली सामान PM मोदी का बिहार दौरा कल: पंचायती राज दिवस पर देंगे बड़ी सौगात, 13,480 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास Tamasha: फिल्म ‘तमाशा’ के बेहतरीन डायलॉग्स, जो हमें अपने अंदर के हीरो से मिलाती हैं पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश, CCS की बैठक में लिये गये 5 बड़े फैसले रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर
1st Bihar Published by: SONU Updated Wed, 28 Jun 2023 09:04:25 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: अजब प्रेम की गजब कहानी का मामला नवादा में सामने आया है जहां एक महिला को अपने मुहल्ले में चाऊमीन बेचने वाले से प्यार हो गया। वह उसके प्यार में इतनी पागल हो गयी कि रास्ते में बाधा बन रहे पति को अपने प्रेमी से मरवा दिया। चाऊमीन वाले के चक्कर में उसने खुशहाल परिवार को अपने हाथों बर्बाद कर दिया। इस मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला समेत सभी 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सुरेश यादव, संजय सिंह, राजू भल्ला, सुधीर भल्ला, सिकंदर भल्ला, फुलमुनि देवी शामिल है। अब सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
नवादा एसपी ने अपहरण मामले में सफल उद्भेदन किया है। नवादा एसपी अम्बरीष राहुल ने बताया कि 23 जून को रजौली थाने को सूचना मिली थी कि नवादा के चटकरी गांव निवासी बच्चू राजवंशी के बेटे बसंत राजवंशी का अपहरण कुछ अज्ञात लोगों ने कर लिया है। इस मामले में रजौली थाने में केस दर्ज किया गया। जिसके बाद 24 जून को पुलिस को यह सूचना मिली की कोडरमा जिले के सतगामा थाने क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है। जिसकी पहचान बसंत राजवंशी के रूप में हुई। कांड के उद्भेदन के लिये एसपी ने एसडीपीओ रजौली के नेतृत्व में SIT की गठन किया।
जांच में पता चला कि आरोपी सुरेश यादव और वादिनी फुलमनी देवी के घर के सामने चाऊमीन की दुकान लगाता है और फुलमुनि देवी का हमेशा उसके यहां आना जाना लगा रहता है। जब इस बात की जानकारी बसंत राजवंशी को हुई तो पत्नी फुलमुनि की पिटाई कर दी और उसे सुरेश यादव से मिलने से मना कर दिया। लेकिन पत्नी चाऊमीन वाले के प्यार में इस कदर पागल थी कि वह फिर उससे मिलने लगी और इसी दौरान पति को रास्ते से हटाने का षडयंत्र रच दिया।
चाऊमीन विक्रेता सुरेश यादव ने अपने 5 साथियों के साथ मिलकर बसंत राजवंशी की हत्या की योजना बनाई। फुलमुनि देवी ने सुरेश यादव को फोन करके यह बताया कि अपने घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया है। सुरेश यादव योजना के अनुसार अपने भाई गुड्डु यादव के साथ अन्य अभियुक्तों के साथ यात्री 2 बजे खटिया पर सो रहे बसंत को उठाकर ले गया।
बसंत को पिपरा कोनी जंगल के पास गमछे से गला दबा कर हत्या कर दी और शव को उल्टा करके बालू में दफना दिया। SIT की टीम ने सभी 6 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में सुरेश यादव, संजय सिंह, राजू भल्ला, सुधीर भल्ला, सिकंदर भल्ला, फुलमुनि देवी शामिल है। पुलिस ने इन सभी को जेल भेज दिया है। पत्नी की इस करतूत से इलाके के लोग भी हैरान हैं।