MOTIHARI: मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोटवा थाना क्षेत्र के नवादा चौक पर स्थित एक एटीएम को काटकर लूटने कार से पहुंचे छह बदमाशों को चौकीदार की तत्परता से गिरफ्तार किया गया। अपराधियों के पास से एटीएम काटने का औजार बरामद किया गया है।
यह गिरोह एटीएम मशीन को निशाना बनाकर उसे लूटने का काम करता था। एएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि हजारीबाग, सीतामढ़ी, बेतिया और पूर्वी चंपारण के लोग इस एटीएम लूट गिरोह में काम करते थे। अपने कार में एटीएम काटने के सभी औजार साथ रखकर लेकर चलते थे। बंगाल और झारखंड के साथ-साथ बिहार को भी यह गैंग निशाना बनाता था।
बिहार में एटीएम लूटने से पहले ये लोग सीसीटीवी पर स्प्रे करते थे और जैमर लगाते थे। उसके बाद एटीएम के पैसे को लूट लिया करते थे। कोटवा थाने में तैनात चौकीदार की तत्परता से एटीएम लूट की बड़ी घटना होते-होते टल गई। इस गिरोह की पहचान हो चुकी है इनके साथ-साथ और कौन-कौन लोग इसमें शामिल है उसका पता लगाने में पुलिस जुटी है।