MUZAFFARPUR: बिहार में छठ महापर्व के मौके पर राजनीति शांत हो जाती रही है लेकिन इस बार छठ के समय भी राजनीतिक गतिविधियां थम नहीं रही हैं. चिराग पासवान की पार्टी लोजपा रामविलास ने छठ के मौके पर भी अपने बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट विजन को लोगों तक पहुंचाने की मुहिम छेड़ रखी है.
लोजपा(रामविलास) के प्रदेश संगठन मंत्री रवींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता पिछले तीन दिनों से वैशाली लोकसभा क्षेत्र में चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट विजन को लोगों तक पहुंचाने की मुहिम चला रहे हैं. इसके तहत पार्टी के नेताओं ने आज सरैया प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत मे जनसंपर्क कर चिराग पासवान जी के मिशन "बिहार 1st-बिहारी 1st" विजन डाक्यूमेंट के बारे में लोगों को बताया और उसे हर घर तक पहुंचाने का आहवान किया.
लोजपा(रामविलास) के प्रदेश संगठन मंत्री रवींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में आज वैशाली लोकसभा क्षेत्र के सरैया प्रखंड के पोखरैरा और बहिलवारा पंचायत मे भी जनसंपर्क किया गया. वहीं, किसान चाची के नाम से चर्चित पद्मश्री राजकुमारी देवी से भी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश संगठन मंत्री रवींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में मुलाकात कर उनसे लोजपा को आशीर्वाद देने का आग्रह किया.
लोजपा(रामविलास) के नेताओं ने मीनापुर प्रखेंड के टेंगरारी, हरसेर, चतुर्शी, रामनगर जैसे पंचायतों में भी जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मीडिया बात करते हुए पार्टी के संगठन मंत्री रवींद्र कुमार सिंह ने कहा कि चिराग पासवान का बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट विजन डाक्यूमेंट ही बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले सकता है. बिहार का नेतृत्व करने वाले के पास अगर विजन औऱ इच्छाशक्ति हो तो बिहार को देश में फर्स्ट बनने से कोई रोक नहीं सकता. चिराग पासवान के पास वह विजन है.