MUNGER: मुंगेर मे हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी है। टीकारामपुर में छठ पूजा पंडाल खोलने के दौरान यह घटना हुई। मां के मना करने के बाद भी किशोर को काम पर पंडाल निर्माता ले गया था। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल परिजन पहुंचे।
मुंगेर मे वासुदेवपुर थानान्तर्गत चंडीस्थान टीकारामपुर में छठ पूजा का पंडाल खोलने के दौरान 11 हजार हाई वोल्टेज तार की चपेट में आकर दो नंबर गुमटी बेलदार टोली निवासी 16 वर्षीय किशोर अभिषेक कुमार की मौत हो गई। घटना के बाद साथ काम कर रहे मजदूर युवक का शव सदर अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
कोतवाली थाना की पुलिस द्वारा परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर कार्रवाई के लिए वासुदेवपुर थाना को भेज दिया है।मृतक के दादा योगेन्द्र प्रसाद साहू ने बताया कि पड़ोस का पंडाल निर्माता मां जगदम्बा टेन्ट हाउस का प्रोपराइटर रौशन कुमार बिन्द उसके नाबालिग पुत्र को जबरन काम कराने साथ ले गया। जबकि अभिषेक की मां संजू देवी ने पंडाल निर्माता को उसके पुत्र को काम पर ले जाने से मना किया था। बावजूद रौशन बिन्द अपने साथ उसके पुत्र को काम पर टीकारामपुर ले गया।
जहां छठ पूजा का पंडाल खोलने के दौरान 11 हजार की चपेट में अभिषेक आ गया। घटना के बाद साथ काम कर रहे अन्य मजदूर अभिषेक को सदर अस्पताल लाए और अस्पताल में छोड़ कर सभी भाग गए। सूचना मिलने पर वे लोग अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता का फर्द बयान दर्ज कर वासुदेवपुर थाना को भेजा गया है। फर्द बयान के आधार पर वासुदेवपुर थाना कार्रवाई करेगी।