BEGUSARAI: महापर्व छठ पर डूबते हुए भगवान सूर्य को अर्घ्य देने गये एक युवक की पोखर में डूबने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि छठ घाट पर व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य दे रही थी तभी युवक भी हाथ में लोटा लेकर जल चढ़ा रहा था तभी अचानक उसका पैर ऐसा फिसला कि वो गहरे पानी में समा गया।
जिसके बाद छठ घाट पर अफरा-तफरी मच गयी। वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उसकी जान बचाने में सफलता नहीं मिली। गहरे पानी में डूबने से युवक की मौत हो गयी। घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के केसावे गांव स्थित पोखर की है। मृतक की पहचान केसावे वार्ड 8 निवासी विश्वकर्मा झा के 21 वर्षीय पुत्र अंशु के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि छठ घाट पर अर्घ्य देने के दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक बर्तन दुकान में सेल्समैन का काम करता था। छठ के दिन हुए इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इलाके के लोग भी इस घटना से काफी सदमे में है। मौके पर मौजूद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इस घटना से मृतक के गांव में मातम का माहौल है।