देव सूर्य मंदिर छठ घाट पर तैनात SSB जवान की अचानक मौत, घटना का कारण स्पष्ट नहीं

1st Bihar Published by: AKASH KUMAR Updated Mon, 31 Oct 2022 07:07:52 PM IST

देव सूर्य मंदिर छठ घाट पर तैनात SSB जवान की अचानक मौत, घटना का कारण स्पष्ट नहीं

- फ़ोटो

AURANGABAD: लोक आस्था का महापर्व छठ का आज समापन हो गया। आज एक एसएसबी जवान की मौत हो गयी। जवान की तैनाती औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर में हुई थी। मंदिर में ड्यूटी करने के बाद वे स्कूल में बने कैंप में आराम करने के लिए गये हुए थे। तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गयी। 


कैंप में मौजूद साथियों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जवान की मौत कैसे हुई इस बात का पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात का पता चल पाएगा। 


बता दें कि 28 वर्षीय एसएसबी जवान शंकर दास की प्रतिनियुक्ति देव सूर्य मंदिर में हुई थी। वे धनबाद के गोपीनाथ गांव के रहने वाले थे। घटना की सूचना परिवार वालों को भी दी गयी है। इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।