छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में अब तक 22 जवान शहीद, एक जवान अब भी लापता, 31 जवान घायल

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ में अब तक 22 जवान शहीद, एक जवान अब भी लापता, 31 जवान घायल

DESK: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में कुल 22 जवान शहीद हुए हैं। अब भी एक जवान लापता बताए जा रहे हैं। नक्सली हमले में कुल 31 जवान घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया है। शनिवार को हुए हमले में नक्सलियों ने देसी रॉकेट लॉन्चर और एलएमजी का इस्तेमाल किया था।



 नक्सलियों के संगठन पीपुल्स लिबरेशन ग्रुप आर्मी प्लाटून वन की यूनिट ने सुरक्षाबलों पर हमला किया था। इस दौरान सुरक्षाबलों को भी इस ऑपरेशन में बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में 15 नक्सली भी मारे गये हैं। वही 20 नक्सलियों के घायल होने की खबर है। मारे गए नक्सलिों में एक महिला नक्सली भी शामिल है। नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन अब भी जारी है। 



जवानों के शहीद होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि जवानों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है..."मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ है। वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है"