छत्तीसगढ़ में 4 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों ने मार गिराया, हथियार भी बरामद

छत्तीसगढ़ में 4 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों ने मार गिराया, हथियार भी बरामद

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के बीजापुर से आ रही है जहां बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ जिले के जांगला थाना क्षेत्र के तुंगाली जंगल में हुई। मारे गये नक्सलियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है। 


बताया जाता है कि मुठभेड़ उस वक्त हुई जब जवान सुबह-सुबह सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की टीम मौजूद रहे। सुरक्षा बल जैसे ही तुंगाली गांव के जंगल में पहुंचे तभी नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने चार नक्सलियों को मार गिराया। मौके से चारों नक्सलियों की लाश बरामद किया गया है। इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है।