बड़ी खबर: जंगल में क्रैश हुआ चार्टर्ड प्लेन, हादसे में दो पायलट की दर्दनाक मौत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 18 Mar 2023 05:59:38 PM IST

बड़ी खबर: जंगल में क्रैश हुआ चार्टर्ड प्लेन, हादसे में दो पायलट की दर्दनाक मौत

- फ़ोटो

DESK: इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के बालाघाट से आ रही है, जहां एक चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया है। इस हादसे में प्लेन पर सवार दो पायलटों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुआ प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया स्थित बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनी विमान था। हादसा किरनापुर क्षेत्र के भक्कुटोला के जंगल में हुआ है।


इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ प्रशासिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है कि इसमें दो पायलट थे, जिसमें एक महिला  प्रशिक्षु पायलट भी थी। एक का शव मिल गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।


दोनों पायलटों की पहचान पायलेट प्रशिक्षक मोहित और ट्रेनी पायलट वरसुका के रूप में हुई है। बचाव दल मौके पर पहुंच चुका है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाग एयरक्रॉफ्ट पूरी तरह से जल गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि हादसा कैसे हुआ है हालांकि संभावना जताई जा रही है कि खराब मौसम के कारण प्लेन क्रैश हो गया है।