1st Bihar Published by: Updated Sat, 19 Feb 2022 08:22:14 PM IST
- फ़ोटो
DESK: चारा घोटाला मामले में दोषी करार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 21 फरवरी को सजा सुनाई जाएगी। ONLINE सजा का ऐलान होगा। जिसे लेकर जेल प्रशासन द्वारा लालू प्रसाद को लैपटाप उपलब्ध कराया जाएगा।
CBI के विशेष जज एसके शशि की अदालत द्वारा मामले पर सजा सुनाई जाएगी। सिविल कोर्ट में बने वीडियो कांफ्रेंसिंग केंद्र के जरीये चारा घोटाला मामले पर सजा सुनाई जाएगी। इस दौरान 40 अन्य दोषियों को भी सजा सुनाई जाएगी। फिलहाल वे बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जेल में बंद है जबकि लालू प्रसाद और डा.केएम प्रसाद रिम्स में भर्ती है।
जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने बताया कि लालू प्रसाद को वीसी के जरिए ही सजा सुनाई जानी है। ऐसे में जेल प्रशासन की ओर से 21 फरवरी को एक लैपटॉप उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके जरीये लालू प्रसाद को रिम्स के पेईंग वार्ड से ही अदालत से ऑनलाइन जोड़ा जाएगा। हालांकि इस दौरान उनके अधिवक्ता सिविल कोर्ट स्थित वीसी केंद्र में मौजूद रहेंगे।