छपरा मंडल कारा के डॉक्टर और काराधीक्षक मिले कोरोना पॉजिटिव, बरबीघा हॉस्पिटल के डॉक्टर भी संक्रमित

छपरा मंडल कारा के डॉक्टर और काराधीक्षक मिले कोरोना पॉजिटिव, बरबीघा हॉस्पिटल के डॉक्टर भी संक्रमित

DESK: बिहार में कोरोना का मामला तेजी से बढ़ने लगा हैं। रविवार को बिहार में कोरोना के 352 नए मामले सामने आए थे। ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या अब तक 1074 हो चुकी है। छपरा मंडल कारा के काराधीक्षक, जेल के डॉक्टर और शेखपुरा के बरबीघा अस्पताल के एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद जिले में सतर्कता बढ़ा दी गयी है। जिसके बाद कारा के 150 बंदियों और 30 जेल कर्मियों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। सैंपल का ट्रूनेट जांच हुआ जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।


मिली जानकारी के अनुसार छपरा मंडल कारा के चिकित्सक डॉ. नित्यानंद पाठक और काराधीक्षक रामाधार सिंह कोरोना संक्रमित पाए गये हैं। वही शेखपुरा के बरबीघा अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर भी कोरोना से संक्रमित मिले हैं। 


इस बात की जानकारी देते हुए छपरा मंडल कारा के उपाधीक्षक शितेश कुमार सिंह ने कहा कि 2300 से ज्यादा संख्या वाले मंडल कारा में बंदी के साथ-साथ चिकित्सक कोरोना पोजेटिव हुए है। 150 बंदियों एवं 30 जेलकर्मियों में कोरोना के संदेह को लेकर सैंपल लिया गया था। जिसके बाद ट्रूनेट से जांच कराई गयी जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। फिलहाल RTPCR जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जिसके बाद ही इस संबंध में कुछ भी कहना उचित होगा।   


वही शेखपुरा के बरबीघा अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक डॉ. मनीष नारायण के संक्रमित मिलने के बाद सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सतर्कता बढ़ा दी गयी है। आरटीपीसीआर जांच भी कराया गया है लेकिन रिपोर्ट अभी नहीं आई है। सर्दी-खांसी की शिकायत के बाद डॉक्टर ने खुद ही एंटीजन किट से जांच कराई थी। इस बात की भी चर्चा है कि पटना में आयोजित आईएमए के कार्यक्रम में शामिल होकर वे शेखपुरा लौटे थे।