बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: मुजफ्फरपुर में जमीन कारोबारी की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर CBSE Board 12th Result 2025: गोल इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम PATNA: बिहार के शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के लिए अच्छी खबर, वेतन भुगतान के लिए 28 अरब से अधिक की राशि जारी Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Patna News: पटना में लेडीज स्पेशल पिंक बस के परिचालन का मार्ग निर्धारित, जानिए.. किराया और रूट Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Bihar News: अब विदेशी भाषा सीखेंगे बिहार के छात्र, राज्यभर के 15 इंजीनियरिंग कॉलेज में हुई शुरुआत Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 Operation Sindoor: बिहार के लाल शहीद रामबाबू सिंह ने देश के लिए लुटा दी जान, हाल ही में हुई थी शादी; बॉर्डर पर चलाते थे एयर डिफेंस सिस्टम s 400 PURNEA: विद्या विहार आवासीय विद्यालय में जश्न का माहौल, CBSE की 12वीं परीक्षा में शानदार प्रदर्शन
1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 May 2022 08:35:54 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: करीब 12 घंटे से अधिक समय तक चले रेड के बाद सीबीआई की टीम देर शाम राबड़ी आवास से बाहर निकली। राबड़ी आवास के बाहर सुबह से ही लालू के समर्थक जमे हुए थे। सीबीआई की छापेमारी को लेकर समर्थकों में खासा आक्रोश देखने को मिला। लालू समर्थकों ने राबड़ी आवास के बाहर हंगामा मचाया और जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीबीआई की टीम के साथ भी धक्कामुक्की और बदसलुकी की। लोगों के हंगामे को देखते हुए सीबीआई के अधिकारियों को बाहर तक छोड़ने खुद राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव आए थे। उन्होंने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया जिसके बाद भीड़ से अधिकारियों को निकाला गया।
सीबीआई की इस कार्रवाई को लेकर समर्थकों में गुस्सा देखने को मिला। आक्रोशित लोगों ने इस दौरान बीजेपी, सीबीआई और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की। लोगों के इस हंगामें को देखते हुए सीबीआई के अधिकारी ने पहले ही लोकल पुलिस को बुला रखा था। खुद एएसपी काम्या मिश्रा भी मौके पर मौजूद थी। छापेमारी खत्म होते हुए सीबीआई की टीम जैसे ही राबड़ी आवास के बाहर निकली लोग और उग्र हो गये और हंगामा करने लगे।
लोगों के हंगामे को देखते हुए खुद राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव को बाहर निकलना पड़ा। राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव सीबीआई के अधिकारियों को छोड़ने कार तक खुद पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। सीबीआई की टीम में महिला सहित करीब दस लोग शामिल थे।
सीबीआई की टीम जब राबड़ी आवास से बाहर निकली तो कार्यकर्ताओं ने घेर लिया सीबीआई की टीम को छोड़ने के लिए खुद राबड़ी देवी बाहर निकली। कार्यकर्ताओं को हटाया नहीं मानने पर राबड़ी ने जड़ दिया थप्पड़।
बता दें कि दो अधिकारी कुछ देर पहले ही राबड़ी आवास से निकल चुके थे। जिनके साथ लालू समर्थकों ने धक्कामुक्की किया। इस दौरान कार को आगे बढ़ने से रोका गया उनके साथ बदसलुकी की गयी। गाड़ी के शीशे को हाथ से पीटते लोग दिखे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सीबीआई के अधिकारियों को भीड़ से बाहर निकाला।
गौरतलब है कि CBI ने शुक्रवार की सुबह साढ़े छह बजे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के 16 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। रेलवे भर्ती में गड़बड़ी को लेकर पटना, दिल्ली, गोपालगंज, भोपाल के कई ठिकानों पर छापेमारी घंटों तक चली। कुछ ठिकानों पर छापेमारी शाम होने से पहले खत्म हो गई है जबकि कुछ जगहों पर रेड देर शाम तक चलती रही।
रेलवे भर्ती में गड़बड़ी को लेकर नया केस दर्ज करने के बाद सीबीआई ने लालू परिवार पर शिकंजा कसा है। इस नए केस में लालू यादव के अलावा उनके परिवार के तीन और नामों की चर्चा है। मिली जानकारी के मुताबिक नए केस में लालू यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियों का नाम शामिल है।