PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली पहुंचने पर पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर एक बार फिर बयान दिया है. चन्नी के यूपी-बिहार वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि पता नहीं किस तरह के व्यक्ति हैं, जिनको पार्टी ने मौका दिया है. कुछ जानते ही नहीं. उन्होंने ऐसा कह कर अपना नुकसान कर लिया है.
मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि चन्नी ने बहुत गलत बयान दिया है. बिहार के कितने लोग पंजाब में रहकर वहां के लोगों की सेवा करते हैं. कोई विदेश जाकर उनके कामों को संभालते हैं. बिहार का कितना महत्व है. गुरु गोविंद सिंह का जन्म बिहार में ही हुआ था. कितनी बड़ी संख्या में पंजाब के लोग हर बार बिहार आते हैं. यहां के लोग उनका स्वागत करते हैं.
इतना ही नहीं इस दौरान नीतीश कुमार ने बिहार में हुए 350वें प्रकाश उत्सव का जिक्र करते हुए कहा कि सभी ने देखा है कि साल 2017 में कितना बड़ा आयोजन हुआ था. उसके बाद भी लगातार आयोजन हो रहा है. लोग कितना प्रसन्न होते हैं. पटनासाहिब जो लोग आते हैं वो कितना खुश होते हैं. आप लोग तो देखते ही हैं.
सीएम नीतीश ने कहा पंजाब के लोगों से एक बड़ा प्रेम भाव रहा है हमारा. हमने गुरुनानक महाराज के लिए राजगीर में काम कराना शुरू किया है. हम समय-समय पर जानकारी लेते रहते हैं. ऐसे में हमें लगता है कि उन्हें जानकारी ही नहीं है, इसलिए ऐसा कहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि चन्नी ने ऐसा बयान देकर कांग्रेस का बड़ा नुकसान कर दिया है.
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रियंका गांधी की मौजूदगी में यूपी बिहार का अपमान किया है. और उन्होंने जिस तरह ताली बजाकर उस बयान का समर्थन किया है यह कांग्रेस की मानसिकता को उजागर करता है. इसकी मैं भर्त्सना करता हूं.
दरअसल, एक रोड शो के दौरान चन्नी ने कहा था कि बिहार-यूपी के 'भइया' पंजाब में आकर शासन नहीं कर सकते. प्रियंका गांधी पंजाब की बहू हैं. जनता की ओर से उन्हें मौका मिलना चाहिए. इस दौरान कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. इस बयान के बाद उन्होंने हंसते हुए तालू बजाया था. जिसके बाद से कांग्रेस निशाने पर है.