ब्रेकिंग न्यूज़

जेब में फटा iPhone-13, गंभीर रूप से झुलसा युवक, Apple की सुरक्षा पर उठे सवाल मोतिहारी में युवक की चाकू मारकर हत्या, परिजनों में मचा कोहराम, SIT का गठन RCBvsRR: “जागो, विपक्षी टीम के गेंदबाजों को कूटो और सो जाओ”, इस सीजन कोहली के पांचवे अर्धशतक के बाद सामने आई फैंस की प्रतिक्रियाएं पहलगाम हमले का मामला पहुंचा अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार उच्चायोग के पास, पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग BSF Jawan Captured: गलती से जीरो लाइन को पार कर गया BSF जवान, पाक रेंजर्स ने हिरासत में लिया चली समीयाना में आज तोहरे चलते गोली..बर्थडे पार्टी में कट्टा लहराकर युवक-युवतियों ने किया डांस, वीडियो हो गया वायरल भारत की कार्रवाई के खिलाफ पाकिस्तान ने उठाए कदम, एयरस्पेस और वाघा बॉर्डर को किया बंद Pahalgam Terror Attack: ढाबे वाले की गलती ने बचा ली 11 लोगों की जान, पहलगाम हमले में बाल-बाल बचे पर्यटकों की आपबीती Bihar Politics: VIP ने सुपौल के छातापुर में चलाया सघन जनसंपर्क अभियान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा हुए शामिल महागठबंधन की बैठक में CM फेस पर फिर चर्चा नहीं: तेजस्वी को जवाब नहीं सूझा, कहा-पिछली ही बैठक में सब तय हुआ था, होशियार लोग समझ रहे हैं

चंद्रशेखर को तुरंत भेजे कोइलवर मेंटल हॉस्पिटल, बोले सम्राट चौधरी..जरूरत पड़ी तो अपने खर्च पर कराएंगे इलाज

1st Bihar Published by: Updated Thu, 12 Jan 2023 02:00:38 PM IST

चंद्रशेखर को तुरंत भेजे कोइलवर मेंटल हॉस्पिटल, बोले सम्राट चौधरी..जरूरत पड़ी तो अपने खर्च पर कराएंगे इलाज

- फ़ोटो

PATNA: कपकपाती ठंड में बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के विवादित बयान से सियासत गर्म हो गयी है। मंत्री के इस बयान पर विपक्ष लगातार हमलावर है। इसी कड़ी में बिहार विधान परिषद में प्रतिपक्ष नेता सम्राट चौधरी अब इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि राजद के लोगों की मानसिक स्थिति गड़बड़ा गया है। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अब अजीबोगरीब बयान दे रहे हैं। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद से सम्राट चौधरी ने आग्रह किया है कि अपने मंत्री चंद्रशेखर को कोइलवर के मानसिक रोग अस्पताल में भेजे। कुछ दिन के लिए वहां उनका इलाज कराए। जरूरत पड़ेगी तो हम भी अपने जेब से पैसा देकर उनका इलाज कराएंगे।


गौरतलब है कि बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा था कि रामचरितमानस समाज में नफरत फैलाने वाला ग्रंथ है। यह समाज में पिछड़ों, महिलाओं और दलितों को शिक्षा हासिल करने से रोकता है और उन्हें बराबरी का हक देने से रोकता है। चंद्रशेखर के इस विवादित बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जिसने माता सबरी के झूठे बैर खाए हो उसके बारे में कल्पना करना भी एक तरह से पाप है। राजद के लोगों की मानसिक स्थिति गड़बड़ा गयी है। मेरे पिता जी जब स्वास्थ्य मंत्री थे तब उन्होंने कोइलवर में एक मानसिक रोग का अस्पताल खुलवाने का काम किया था हम लालू जी से आग्रह करेंगे कि आपके जो शिक्षा मंत्री है उन्हे कुछ दिन तक वहां रहकर इलाज कराने की जरूरत है। सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि जरूरत पड़े तो हम भी अपनी जेब से पैसा देकर उनका इलाज कराएंगे।


जातीय जनगणना पर सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू जी के भय से पहले लोग नाम के बाद टाइटल लगाना छोड़ दिये थे अब नीतीश जी का राज भी भयपूर्ण है। जब उन्हीं के पार्टी के नेता उन्हीं के मंत्री कह रहे हैं कि हम जाति तोड़ने की बात करते हैं। अब तो नीतीश कुमार के सर्वेक्षण का काम सही या नहीं यह उन्हें मंत्री से पूछना चाहिए।


वही खाद की समस्या पर कहा कि राज्य सरकार जानबूझकर बिहार में यह स्थिति पैदा कर रही है। बिहार को छोड़ देश के किसी भी कोने में ऐसी स्थिति नहीं है। नीतीश कुमार की सरकार ये जान बूझकर करवा रही है। जबकि हर दिन बिहार सरकार को खाद उपलब्ध हो रहा है, इसके बावजूद नीतीश कुमार की सरकार लगातार खाद वितरण में कालाबाजारी का काम कर रही है। बिहार में खाद घोटाला हो रहा है। सम्राट चौधरी ने केंद्र सरकार से इस मामले पर तुरंत संज्ञान लेने की बात कही और कार्रवाई की मांग की।