चकमा देकर कस्टडी से हथकड़ी के साथ फरार हो गया बदमाश, मुंह देखती रह गई पटना पुलिस

चकमा देकर कस्टडी से हथकड़ी के साथ फरार हो गया बदमाश, मुंह देखती रह गई पटना पुलिस

PATNA: खबर राजधानी पटना के दानापुर से आ रही है, जहां कोर्ट से पेशी के बाद जेल ले जाने के दौरान एक कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दानापुर थाना क्षेत्र के उपकारा गेट के बाहर से कैदी हथकडी और रस्सी के साथ फरार हो गया। कैदी के फरार होने के बाद पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है।


दरअसल, खगौल पुलिस ने दो मोबाइल चोरी के आरोप में अरवल के किंजर थाने के मखमिलपुर निवासी जुगेश्वर सिंह के बेटे कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार कुंदन को पुलिस अभिरक्षा में गुरूवार को कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस टीम जेल ले जा रही थी। इसी दौरान कैदी कुंदन हथकडी व रस्सी के साथ पुलिस को चकमा देकर बस स्टैंड की ओर फरार हो गया। उसके साथ आये सिपाही ने फरार कैदी को पकड़ने के लिए पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया।


खगौल थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि बुधवार को रेलवे स्टेशन के पास से ऑटो चालक ने चोरी के मोबाइल के साथ पकडकर कुंदन को पुलिस के हवाले किया था, जो चकमा देकर फरार हो गया है। दानापुर प्रभारी थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि दानापुर थाना में फरार कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।