GOPALGANJ : गोपालगंज में 2 दिनों पहले बरात में ऑर्केस्ट्रा के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर हुए विवाद में 55 वर्षीय किसान की लाठी-डंडों से जहां पीट-पीटकर और धारदार हथियार से काटकर सरेआम हत्या कर दी गई. वहीं बीच-बचाव करने आए एक दर्जन लोगों को भी लाठी-डंडों से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. सभी घायलों को गोपालगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मामला जिले के यादोपुर थाना क्षेत्र के ख्वाजेपुर गांव का है. मृतक की पहचान 55 वर्षीय स्वामी नाथ महतो के रूप में की गई है. बताया जाता है कि यादोपुर के ख्वाजेपुर गांव में बरात में ऑर्केस्ट्रा के दौरान कुर्सी पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद के बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इस मारपीट के बाद पीड़ित परिजनों ने यादोपुर थाना में लिखित शिकायत भी की थी. बावजूद इसके पुलिस के द्वारा मामला नहीं सुलझा गया. जिस वजह से विवाद बढ़ता चला गया. घटना के दिन दर्जनों की संख्या में एक पक्ष के लोग लाठी डंडा और धारदार हथियार लेकर दूसरे पक्ष के घर के पास पहुंचे और घर के सामने मौजूद 55 वर्षीय स्वामी नाथ महतो की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर फिर धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी.
इस दौरान दबंग आरोपियों ने बीच-बचाव करने आए परिजनों और एक दर्जन से ज्यादा पड़ोसियों को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया. सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. बहराल कई थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को सुलझाने में लगी है. गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है और लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
हैरानी की बात यह है कि मारपीट का यह खूनी खेल कई घंटे तक चलता रहा लेकिन मौके पर यादोपुर पुलिस नहीं पहुंच सकी. वहीं, इस मामले में सदर एससीपीओ नरेश पासवान ने कहा कि दो पक्षो में मारपीट हुई जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.