पटना में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, मारूफगंज मंडी में वरुण पूजा घी के नाम पर बन रहा था नकली सामान PM मोदी का बिहार दौरा कल: पंचायती राज दिवस पर देंगे बड़ी सौगात, 13,480 करोड़ की योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास Tamasha: फिल्म ‘तमाशा’ के बेहतरीन डायलॉग्स, जो हमें अपने अंदर के हीरो से मिलाती हैं पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश, CCS की बैठक में लिये गये 5 बड़े फैसले रामविलास पासवान के गृह क्षेत्र खगड़िया के लिए ऐतिहासिक दिन, कल से दौड़ेगी ट्रेन, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन Bihar News: बिहार STF की बड़ी कार्रवाई, 2 इनामी बदमाशों को फ़िल्मी अंदाज में दबोचा पटना में भीषण गर्मी के चलते स्कूलों का टाइमिंग बदला, 24 अप्रैल से लागू होंगे नए आदेश वैशाली के प्रिंस राज ने UPSC में हासिल की 141वीं रैंक, जिले का नाम किया रोशन Bihar Crime News: सड़क किनारे लावारिस शव मिलने से हड़कंप, स्थानीय लोगों के साथ-साथ पुलिस के भी उड़े होश सीतामढ़ी में 3 नाबालिग बच्चियों की पोखर में डूबने से मौत, मिट्टी निकालने के दौरान फिसला पैर
1st Bihar Published by: Tahsin Ali Updated Mon, 03 Jul 2023 10:37:55 PM IST
- फ़ोटो
PURNEA: पूर्णिया में एक चाय दुकानदार का चाय पीने के लिए लोग दूर दराज से आते थे। उसकी दुकान पर अक्सर लोगों की भीड़ रहती थी। चाय बेचकर दुकानदार ने खूब पैसे भी कमाये। लोगों उसकी चाय के दिवाने हो गये थे। एक दिन मुफ्फसिल थाना पुलिस ने उसे 64.4 ग्राम अफीम के साथ पकड़ लिया। जिसके बाद इस बात का खुलासा हुआ कि वो चाय में अफीम मिलाया करता था।
पूर्णिया में चाय दुकान की आड़ में एक चाय दुकानदार अफीम की तस्करी करता था। लोगों में चाय की लत लगाने के लिए शातिर चाय दुकानदार ने चाय में ही अफीम मिलाना शुरू कर दिया। इस तरह चाय दुकानदार ने चाय में अफीम मिलाकर खूब पैसा बनाया। पुलिस के हत्थे चढ़ा चाय दुकानदार पुलिस को चकमा देने के लिए अपनी कार का इस्तेमाल अफीम की तस्करी और डिलीवरी के लिए करता था। वह बंगाल से अफीम की खेप कार में छिपाकर लाता और चाय दुकान की आड़ में अफीम की तस्करी करता।
हालांकि शातिर तस्कर की चालाकी आखिर में पुलिस के आगे धरी की धरी रह गई। मुफस्सिल थाना की पुलिस ने 64.6 ग्राम अफीम के साथ शातिर तस्कर प्रिंस कुमार को गिरफ्तार किया है। वह चाय की आड़ में अफीम की तस्करी भी करता था। अफीम की तस्करी करने वाले युवक की पहचान शहर के सदर थाना क्षेत्र के चंदननगर गुलाबबाग निवासी मंटू जयसवाल के बेटे प्रिंस कुमार उर्फ प्रिंस कुमार जयसवाल के रूप में हुई है। जो अफीम की तस्करी के लिए अपनी कार का भी इस्तेमाल करता था।
पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर उसे धर दबोचा। मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि कटिहार से एक कार सवार पूर्णिया की ओर अफीम लेकर जा रहा है। पुलिस ने एनएच 31 के पास कार सवार को पकड़ा। जिसके पास से 64.6 ग्राम अफीम बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि अफीम तस्कर की चाय की दुकान जलालगढ़ स्थित काली मंदिर के पास है। वह बंगाल से अफीम लाकर अपनी चाय की दुकान में चोरी छिपे बेचता था। इस दौरान वह चाय में भी अफीम मिलाता था। जिससे लोगों को उसकी चाय की लत लग गयी। चाय की दुकान पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ने लगी। चाय बेचकर उसने खूब पैसे कमाये। उसके दुकान पर चाय पीने के लिए लोग दूर-दूर से आते थे। लोगों को भी पता नहीं था कि चाय में अफीम मिलाई जाती है। लेकिन पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की और चाय दुकानदार को धर दबोचा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।