चचेरे भाई के लिए बन गया मुन्नाभाई, मैट्रिक परीक्षा देते पकड़ा गया

चचेरे भाई के लिए बन गया मुन्नाभाई, मैट्रिक परीक्षा देते पकड़ा गया

ARARIA : भाई के लिए चचेरा भाई मुन्नाभाई बन गया. जी हां, खबर अररिया के फारबिसगंज से है, जहां अपने चचेरे भाई को मैट्रिक की परीक्षा में पास कराने के लिए जेल की हवा खानी पड़ी. फारबिसगंज के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के केंद्र पर मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन दूसरी सीटिंग की परीक्षा के दौरान इस युवक को पकड़ा. 


बताया जा रहा है कि मैट्रिक परीक्षा के चौथे दिन एक युवक अपने छोटे चचेरे भाई के बदले परीक्षा दे रहा था. इस दौरान केंद्राधीक्षक ने उसे पकड़ लिया. इस बावत केन्द्र के केंद्राधीक्षक ने स्थानीय थाना में फर्जी छात्र को सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 


अपने चचेरे भाई के बदले फर्जी तरीके से मैट्रिक परीक्षा दे रहे गिरफ्तार भाई का नाम अब्दुल्ला बताया गया है, जो जिले के जोकीहाट अंतर्गत चकई हाट वार्ड संख्या दस निवासी मो.अफाक का पुत्र है.  जबकि वास्तविकता छात्र का नाम मो. इस्माइल पिता मो. युनूस बताया गया है, जो चकई जनता उच्च विद्यालय का छात्र है. 


सीएस ने द्वितीय पाली में चल रहे अंग्रेजी विषय की परीक्षा में निरीक्षण के दौरान फर्जी तरीके से परीक्षा देने के क्रम में उसे पकड़ने की बात कही. उन्होंने चचेरे भाई के बदले परीक्षा में शामिल होने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सौपने एवं प्राथमिकी दर्ज किए जाने को लेकर आवेदन देने की बात कही. 


पुलिस की पूछताछ में उन्होंने इंटर का छात्र होने और छोटे भाई का हाथ मे फैक्चर होने के कारण परीक्षा में बैठने की बात कही. मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष एनके यादवेंदु ने सीएस द्वारा दिए गए आवेदन के आलोक में प्रक्रिया शुरू किए जाने की बात कही.