चाउमीन की दूकान में पानी पीने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, जमकर चले लाठी -डंडे; 3 लोग घायल

चाउमीन की दूकान में पानी पीने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, जमकर चले लाठी -डंडे; 3 लोग घायल

NALANDA : खबर बिहार के नालंदा जिले से निकल कर सामने आ रही है। जहां  शांतिपूर्ण तरीके से मतदान खत्म होने के बाद अब देर रात रोड़ेबाजी की खबर निकल कर सामने आई है। यह घटना बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन के पास का बताया जा रहा है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है। फिलहाल मामले की जानकारी नजदीकी थाने के पुलिस को दे दी गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले में मतदान के बाद देर रात पुलिस को यह सुचना हासिल हुई कि बिहारशरीफ के रेलवे स्टेशन रोड में रोड़ेबाजी हो रही है। सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर स्थिति को नियंत्रण किया। इसके बाद पुलिस घटनास्थल से वापस हो गई। उसके बाद यह मामला निपटा कर पुलिस वापस आई तो अहले सुबह यह सुचना मिली कि वापस से दूसरी जगह दो पक्षों के बीच हमला हो गया है। 


बताया जा रहा है कि, रविवार की सुबह एक बार फिर से बबाल हो गया।यह घटना सकुन्त मोहल्ला का बताया जा रहा है। जहां दो पक्षो के बीच रोड़ेबाजी हुआ। जिसमें दोनो पक्ष से 3 लोग जख़्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच कर तीनो जख़्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है। 


उधर,बिहार थाना के थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने बताया कि दो पक्षो के बीच मारपीट हुई है। जिसमें 4 लोगों को अरेस्ट किया गया है और आगे की करवाई जारी है। स्थानीय लोगों की माने तो रेलवे स्टेशन रोड में चाउमीन की दुकान में पानी पीने के दौरान दो पक्षो में विवाद शुरू हुआ और देखते ही देखते इलाका रन क्षेत्र में तब्दील हो गया।