बजट सत्र : सेंट्रल हॉल पहुंचने से पहले भटका राज्यपाल का कारकेड, जानिए क्या हुआ

बजट सत्र : सेंट्रल हॉल पहुंचने से पहले भटका राज्यपाल का कारकेड, जानिए क्या हुआ

PATNA : आज से बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत हो गई. बजट सत्र में संयुक्त सदन को संबोधित करने के लिए राज्यपाल फागू चौहान सेंट्रल हॉल पहुंचे लेकिन राजभवन से सेंट्रल हॉल आने के दौरान में विधान मंडल परिसर में प्रवेश करते ही राज्यपाल का कारकेड भटक गया. दरअसल, कारकेड का रूट पहले से तय था और इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान इशारा भी कर रहे थे.


राज्यपाल के कारकेड को सपोर्ट करने वाली गाड़ी सही रास्ते पर जा रही थी और उसके पीछे-पीछे राज्यपाल फागू चौहान की गाड़ी भी आगे बढ़ी लेकिन महामहिम के कारकेड के साथ साथ चल रहे अश्वरोही दल ने रास्ता बदल दिया. नतीजा यह हुआ कि सेंट्रल हॉल के सामने पहुंचकर राज्यपाल की गाड़ी और अश्वारोही दल आमने-सामने आ गये. इससे थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.


दरअसल, महामहिम के साथ गाड़ियों के काफिले के साथ अश्वरोही दस्ता भी विधानमंडल के कार्रवाई में शामिल होने के लिए साथ चलता है. जैसे ही दस्ता विधानमंडल पहुंचा वह तय रास्ते पर आगे बढ़ता गया तो वहीं महामहिम का कारकेड दूसरे रास्ते से घूम कर वापस मुख्य द्वार पर पहुंचा, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा के अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति पहले से मौजूद थे. इसके बाद महामहिम को गॉर्ड ऑफ़ ऑनर दिया गया.