केंद्रीय शिक्षा मंत्री को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की अपील

 केंद्रीय शिक्षा मंत्री को हुआ कोरोना, संपर्क में आए लोगों से टेस्ट करवाने की अपील

DESK : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. निशंक ने कहा, ''मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर की सलाह से मेरा इलाज चल रहा है. जो भी लोग हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, सावधान रहें और टेस्ट करवाएं.'' उन्होंने साथ ही कहा कि शिक्षा मंत्रालय का काम सामान्य रूप से चलता रहेगा.



आपको बता दें कि बीते 14 अप्रैल को ही शिक्षा मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शिक्षा मंत्रालय और CBSE के अफसरों के साथ PMO में बैठक की थी. इसके बाद ही CBSE 12वीं की परीक्षा टालने और 10वीं की रद्द करने का ऐलान किया गया था. 


गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है. मंगलवार के जो आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये हैं उसके मुताबिक़ मंगलवार को नए संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3 लाख के करीब पहुंच गया है. वहीं, कोरोना से मौत की भी संख्या 2 हजार के पार थी.