1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Tue, 05 Nov 2019 07:39:25 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: कांग्रेस पार्टी कई राज्यों में हुए चुनाव परिणाम में निराशाजनक हुए प्रदर्शन के बाद अब केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी करने में जुटी है. पूरे देश में अब कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार को कई मुद्दे पर घेरने के लिए सड़क पर उतरने का फैसला कर चुकी है.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में कार्यसमिति की बैठक में बिहार कार्यक्रम पर्यवेक्षक डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि मोदी सरकार के 6 सालों के कार्यकाल के दौरान पूरे देश में आर्थिक मंदी की स्थिति खराब हुई है. महंगाई एवं बेरोजगारी बढ़ रही है. बैंकों में घोटाले करने वाले विदेश चले जाते हैं. किसान परेशान हैं.
व्यापारियों की स्थिति खराब हो गई है .पूरे देश में एक तरह से आर्थिक इमरजेंसी की स्थिति बनी हुई है. इन हालातों से निपटने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 05 नवंबर से 15 नवंबर तक कार्यक्रम कर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगी.वही 11 नवंबर को पार्टी सदाकत आश्रम से शहीद स्मारक तक एक रैली निकाल कर केंद्र सरकार पर हमला बोलेगी.