PATNA: बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने केंद्र सरकार के द्वारा सिर्फ 600 करोड़ रुपए आपदा राहत में देने पर अफसोस जताया है.
राय ने कहा कि केंद्र सरकार से बिहार ने 2700 करोड़ रुपए मांगा था, लेकिन केंद्र ने सिर्फ अबतक 600 करोड़ रुपए ही दिया है. बिहार में बाढ़ के कारण कई जिलों में काफी क्षति हुई है. राय के अफसोस जताने से कई सवाल भी खड़े हो रहे है. क्योंकि बाढ़ के दौरान केंद्र सरकार ने बिहार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिया था.
बता दें कि बिहार के कई जिलों में बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है. इसके साथ ही पटना में जलजमाव के कारण भी लोगों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है. केंद्र की टीम ने बिहार में हुए क्षति का नुकसान का जायजा भी लिया था.