CCTV वाले अपराधी अरेस्ट, घाटा होने पर दुकानदार ने ही रची थी फायरिंग की साजिश

1st Bihar Published by: Updated Sun, 08 Dec 2019 05:48:39 PM IST

CCTV वाले अपराधी अरेस्ट, घाटा होने पर दुकानदार ने ही रची थी फायरिंग की साजिश

- फ़ोटो

GAYA : गया रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेवल्स एजेंसी पर फायरिंग करने वाला अपराधी को पुलिस ने धर दबोचा है। फायरिंग की इस साजिश में दुकानदार की ही संलिप्तता उजागर हुई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

गया रेलवे स्टेशन पर सात दिसंबर की देर रात हुई फायरिंग की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक वैष्णवी ट्रेवल्स के सामने शुभम टूर एंड ट्रेवेल्स के मालिक रवि रंजन ने ही इसकी साजिश रची थी। पुलिस ने बताया कि वैष्णवी ट्रैवल्स के खुल जाने पर रवि रंजन का धंधा मार खा रहा था तो उसने वैष्णवी ट्रैवल्स को बंद करवाने की साजिश रची। अपराधियों ने साजिश के तहत दुकान के सामने अंधाधुंध फायरिंग की थी। अपराधियों की सारी करतूत वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी थी।

कोतवाली थाना पुलिस ने शुभम ट्रेवल्स के मालिक रवि कुमार रंजन ,अपराधी अनिल रवानी और पंकज कुमार को गिरफ्तार किया।उसके पास से 1 किलोग्राम चरस,1देशी कट्टा, 4जिंदा कारतूस,1खोखा ,2मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक को बरामद किया है।गिरफ्तार अनिल रवानी पर कोतवाली थाना में कई मामले दर्ज है।