CBSE ने जारी किया 12वीं का परिणाम, पटना की अपूर्वा को मिला 98 फीसदी मार्क्स

CBSE ने जारी किया 12वीं का परिणाम, पटना की अपूर्वा को मिला 98 फीसदी मार्क्स

DESK : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल 92.71 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.बिहार के परीक्षार्थी अपने रिजल्ट जानने को लेकर काफी उत्सुक थे. अब वे छात्र वेबसाइट्स पर जा अपने नतीजे चेक कर सकते हैं. सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं के रिजल्ट में बिहार के केंद्रीय विद्यालय बेली रोड की छात्रा अपूर्वा ने विज्ञान संकाय में 98 परसेंट अंक प्राप्त किया है. वह विद्यालय का अब तक का टॉपर छात्र है. उसे रसायन शास्त्र में 100% अंक मिले हैं. नमामि 97% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर है. उसने संस्कृत में 100% अंक प्राप्त किया है. 


वहीं, नमामि 97% अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरे स्थान पर रही है. उसे संस्कृत में 100% अंक प्राप्त मिले हैं. विद्यालय का छात्र पीयूष केडिया 96% अंक प्राप्त कर अपना प्रतिभा का परिचय दिया है. केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग में तुलसी सिंह टॉपर हैं. विज्ञान संकाय के तुलसी को 96 प्रतिशत मिले हैं. इसी विद्यालय के अभिनव किशोर आनंद को 95.8 प्रतिशत अंक मिले हैं. केंद्रीय विद्यालय कंकड़बाग में 100 प्रतिशत रिजल्ट हुआ. बेहतर रिजल्ट देख कर स्कूल प्रबंधन भी काफी उत्साहित है.


CBSE छात्रा युवाक्षी को 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 500 में से 500 अंक मिले हैं. छात्रा का कहना है कि उसे इसकी उम्मीद नहीं थी. मैंने अपना सारा ध्यान इस बात पर लगा दिया था कि मैं क्या कर रही थी और बस अपना सर्वश्रेष्ठ देने का प्रयास कर रही थी. युवाक्षी के इस प्रदर्शन के बाद एमिटी स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. वहीं, इसी स्कूल की छात्रा सुहानी ने 499 अंक और पूर्णिमा ने 498 अंक हासिल किए हैं. 


बता दें कि सीबीएसई द्वारा इस साल 26 अप्रैल से 15 जून 2022 के बीच आयोजित कक्षा 12वीं की टर्म 2 परीक्षा में परीक्षा में 14 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जो छात्र 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वह अपने स्कूल कोड, रोल नंबर और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करके अपना परिणाम देख सकते हैं. वहीं दूसरी ओर सीबीएसई द्वारा 10वीं का रिजल्ट भी आज जारी कर दिया गया है.