PATNA : सीबीएसई स्कूलों के इंटरनल एग्जाम में फेल होने वाले छात्रों को कोरोना महामारी ने दूसरा मौका दे दिया है. सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में इंटरनल एग्जाम में फेल होने वाले बच्चों का रिजल्ट रोक दिया था, जिसके बाद अब यह नई गाइडलाइन जारी की गई है.
जिसमें कहा गया है कि हर छात्र-छात्रा को अगली क्लास में प्रमोट किया जाए. स्कूलों को कहा गया है कि अगर वह चाहे तो बच्चों का फिर से ऑनलाइन या ऑफलाइन टेस्ट लें लेकिन उन्हें हर हालत में प्रमोट करें.
बता दें कि कोरोना संकट के कारण सीबीएसई ने बिना एग्जाम दिए ही बच्चों को अगले क्लास में प्रमोट करने का आदेश दिया है. वहीं वैसे स्कूल जो कोरोना संकट के पहले ही एग्जाम ले चुके थे वो क्लास में फेल स्टूडेंट को दोबारा मौका देंगे.