CBI की टीम से लालू समर्थकों ने की बदसलूकी, गाड़ी को आगे बढ़ने से रोका

CBI की टीम से लालू समर्थकों ने की बदसलूकी, गाड़ी को आगे बढ़ने से रोका

PATNA: राबड़ी आवास में शुक्रवार की सुबह से ही सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। देर शाम जब टीम के दो सदस्य राबड़ी आवास से जैसे ही बाहर निकले राजद समर्थक हंगामा करने लगे। यही नहीं टीम के सदस्यों के साथ बदसलूकी करने लगे। उनकी गाड़ी को घेर लिया और प्रदर्शन करने लगे। 


लालू समर्थकों ने इस दौरान सीबीआई होश में आओं के नारे लगाने लगे यही नहीं सीबीआई टीम की गाड़ी के शीशे पर हाथ से मारने लगे। बता दें राजद कार्यकर्ताओं के हंगामे को देखते हुए सीबीआई ने लोकल पुलिस को राबड़ी आवास पर बुलाया था। एएसपी काम्या मिश्रा खुद मौके पर पहुंची थी। 


राबड़ी आवास के बाहर राजद समर्थकों की भारी भीड़ थी। जैसे ही सीबीआई के दो अधिकारी राबड़ी आवास के बाहर निकले लोग हंगामा करने लगे। किसी तरह गाड़ी तक सीबीआई के अधिकारियों को ले जाया गया। इस दौरान सीबीआई के अधिकारियों के साथ बदसलुकी की गयी। उनकी गाड़ी को आगे बढ़ने से रोका गया और गाड़ी के शीशे पर हाथ से मारा गया।