1st Bihar Published by: Updated Wed, 14 Oct 2020 03:38:15 PM IST
- फ़ोटो
JAHANABAD :विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासन की सख्ती के आगे पैसों के दम पर चुनाव लड़ने वालों पर पुलिस सख्त है. इसके लिए राज्य के हर जिले में वाहन की चेकिंग की जा रही है. इसी चेकिंग के दौरान जहानाबाद के ओकरी ओपी के चंदहरिया पूल के समीप एक कार से 6 लाख रुपए कैश बरामद किया गया है.
पुलिस ने बताया कि चंदहरिया पूल पर चेकिंग के क्रम में पटना से आ रही एक चार को रोका गया. जब वाहन की जांच की गई तो गाड़ी में से 6 लाख रुपए बरामद किया गया. जब इस बारे में गाड़ी में मौजूद लोगों से पूछा गया तो उन लोगों की तरफ से संतोषप्रद जवाब नहीं मिल सका. जिस वजह से गाड़ी को जप्त कर लोगों से पूछताछ जारी है.