पटना: कार में मिली युवक की खून से लथपथ लाश, गोली मारकर हत्या की आशंका

1st Bihar Published by: Updated Sat, 03 Oct 2020 07:34:25 AM IST

पटना: कार में मिली युवक की खून से लथपथ लाश, गोली मारकर हत्या की आशंका

- फ़ोटो

PATNA :पटना में एक कार में 30 वर्षीय युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ है. घटना शुक्रवार देर रात की है. बताया जा रहा है कि खगौल लख पर पुल निर्माण का कार्य चल रहा है.

 वहां डायवर्सन बना हुआ है. तभी रूपसपुर नहर की ओर से आ रही कार का चालक डायवर्सन पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों को देखकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. चालक को भागते देख पुलिस वालों ने पकड़ने का प्रयास किया पर वह फरार गया. तभी  पुलिस वालों ने कार की तलाशी ली तो देखा कि कार की पीछे वाली सीट पर खून से लथपथ एक युवक का शव पड़ा है.

 कार के पीछे का शीशा टूटा हुआ है और युवक के सिर पर पीछे गंभीर जख्म का निशान है. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और कार को कब्जे में ले लिया और मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है.  जांच में पता चला कि गाड़ी प्राइम मूवर मोबिलिटी कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है. वहीं मृतक के पॉकेट से एक फोन और 400 रुपया मिला है. शव देखने से लगता है कि किसी ने पीछे से सिर में गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस ने बताया कि अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. फोन में मिले एक नंबर पर फोन करने पर उसने मृतक की पहचान मोकामा के राजा के रुप में की है, लेकिन पुलिस कुछ आगे पूछ पाती उससे पहले ही मोबाइल बंद कर लिया गया है.