DESK : शादी के जश्न के दौरान दूल्हे और दुल्हन का डांस करना अब आम ट्रेंड बन चुका है. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शादी के जश्न में एक दुल्हन कार के सनरूफ से निकल कर डांस कर रही थी लेकिन इसी दौरान ऐसा हादसा हो गया जिसके बाद जश्न मातम में बदल गया.
मुजफ्फरनगर के मंडी थाना इलाके में एक शादी समारोह का आयोजन हो रहा था. कार के सनरूफ से निकलकर दुल्हन डांस कर रही थी. लोग दुल्हन का वीडियो बना रहे थे. दुल्हन ने काले रंग का चश्मा पहन रखा था लेकिन अचानक से उस कार का संतुलन बिगड़ गया जिस पर दुल्हन सवार थी. बेकाबू कार ने सामने खड़े बारातियों को निशाना बना लिया.
इस घटना में तकरीबन एक दर्जन बाराती घायल हो गए. जबकि दूल्हे के भाई को इतनी जोरदार टक्कर लगी कि उसकी मौत हो गई. सोशल मीडिया पर दुल्हन के डांस और हादसे वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना के बाद दुल्हन की कार ड्राइव करने वाला ड्राइवर मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और घायलों को नई मंडी स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जिस युवक की मौत हादसे में हुई है उसका नाम प्रमोद बताया जा रहा है. गौरतलब है कि शादी के जश्न को अलग तरीके से सेलिब्रेट करने के लिए तमाम तामझाम अपनाए गए लेकिन जोश में होश ऐसा रफूचक्कर हुआ कि जश्न मातम में बदल गया.