PATNA: सीएए के विरोध में 29 जनवरी यानी की बुधवार को भारत बंद बुलाया गया है. इसमें बिहार की कई राजनीतिक पार्टियों जो विपक्ष में है वह इस बंद में शामिल होगी.
मांझी ने कहा- करेंगे बंद का समर्थन
हम पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि उनकी पार्टी भारत बंद का समर्थन करेगी. इसको लेकर कुछ दिन पहले ही इमारते शरिया में बैठक हुई थी. उसमें ही यह फैसला लिया गया था. इसमें उदय नारायण चौधरी भी शामिल थे. यह कहा जा सकता है कि इसका राजद भी समर्थन करेगी. बैठक में कई दलों के नेता शामिल हुए थे. जीतन राम मांझी ने कहा कि देश हिन्दू मुस्लिम को राजनीति हो रही है. जो मौजूदा समय के लिए इस तरह की राजनीति ठीक नहीं है.
शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने की है घोषणा
सीएए का विरोध में कई दिनों से शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने 21 जनवरी को 29 जनवरी को भारत बंद बुलाने की घोषणा की थी. प्रदर्शनकारियों ने एक साथ कहा था कि अगर सीएए को वापस नहीं लिया जाएगा तो वह 29 जनवरी को सड़कों को जाम कर यातायात को ठप कर देंगे. जिसके बाद विपक्षी दलों का भी समर्थन मिलने लगा है और इसको लेकर बिहार की कई राजनीतिक दल साथ देने को लेकर तैयार है.