BUXAR : इस वक्त की बड़ी खबर बक्सर से आ रही है, जहां दो अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है.
पहला मामला इटाढ़ी थाना इलाके की है, जहां एक महिला का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं अभी महिला की पहचान नहीं की जा सकी है.
दूसरा मामला मुफ्फसिल थाना इलाके की है, जहां से पुलिस ने एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस जांट में जुट गई है, पर युवक की पहचान नहीं की जा सकी है. पुलिस दोनों शवों को एक एंगल से जोड़कर भी जांच कर रही है. वहीं इलाके में दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.