बक्सर में दो लड़कों की मिली डेड बॉडी, संदेहास्पद स्थिति में दोनों की मौत

बक्सर में दो लड़कों की मिली डेड बॉडी, संदेहास्पद स्थिति में दोनों की मौत

BUXAR :  इस वक्त एक ताजा खबर सामने आ रही है. बक्सर जिले में दो युवकों की डेड बॉडी मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.


मामला बक्सर जिले के बगेन थाना इलाके का है, जहां पुलिस ने धान के खेत से दो लड़कों की डेड बॉडी को बरामद किया है. मृतकों की पहचान बंटू मुसहर (22) और रामेश्वर मुसहर (25) के रूप में की गई है. ये दोनों एकरासी गांव के निवासी थे.


इस घटना के बाबत जानकारी मिली है कि दोनों युवक दो दिन पहले से घर मछली मारने निकले थे. जिसके बाद ये दोनों अपने घर लौटकर नहीं आये. घरवालों ने इनकी काफी खोजबीन की लेकिन दोनों नहीं मिले.


शनिवार को दोनों युवकों की लाश धान के खेत में मिली, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मामले की सूचना मिलते ही दौरान मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना की छानबीन में जुट गई है. बंटू और रामेश्वर की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया है.