BUXAR : इस वक्त एक ताजा खबर बक्सर जिले से सामने आ रही है, जहां बाइक सवार अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. बदमाश 2.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. बक्सर पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.
वारदात बक्सर जिले के कृष्णाब्रम और मुरार थाना के बॉर्डर इलाके की है, जहां सोवा बेलहरी गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने लूट की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि अपराधी एक सीएसपी संचालक से 2.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए हैं. इस घटना के संबंध में जानकारी मिली है कि नचाप गांव के रहने वाले मृत्युंजय रजक बैंक ऑफ़ इंडिया के सीएसपी का संचालन करते हैं, इनके साथ ही लूट हुई है.
पीड़ित सीएसपी संचालक मृत्यंजय रजक ने इस लूट की घटना के बारे में संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बक्सर पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.