बस और ट्रक में भीषण टक्कर, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

1st Bihar Published by: Updated Sun, 20 Sep 2020 02:32:14 PM IST

बस और ट्रक में भीषण टक्कर, एक दर्जन से अधिक लोग घायल

- फ़ोटो

AURANGABAD : औरंगाबाद जिले के रिसीयप थाना क्षेत्र के दोमोहान पुल के पास ट्रक और बस में भीषण टक्कर हो गई. घटना में एक दर्जन लोग घायल बताये जा रहे हैं जिनमें से दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. 


इधर हादसे के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है. लोगों का कहना है कि अक्सर दोमोहान पुल के पास घटनाएं होती रहती हैं लेकिन शासन प्रशासन चैन की नींद सोया हुआ है. 


मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी दल-बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझाया. हालांकि पुलिस को भी लोगों का आक्रोश झेलना पड़ा. काफी समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. इधर घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है.