बस और ट्रक की टक्कर में 8 मजदूरों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

1st Bihar Published by: Updated Thu, 14 May 2020 08:32:08 AM IST

बस और ट्रक की टक्कर में 8 मजदूरों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

- फ़ोटो

DESK : अभी-अभी बड़ी खबर आ रही है। सड़क हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। अभी यूपी से सड़क हादसे में छह बिहारी मजदूरों की मौत का मामला सामने आया था कि इधर एक और बड़ा सड़क हादसा सामने आया है।


मध्य प्रदेश के गुना से बड़ा सड़क हादसा सामने आ रहा है। जहां ट्रक और बस की भीषण टक्कर हुई है। इस भीषण सड़क हादसे में 8 मजदूरों की मौत हो गयी है। जबकि 50 से अधिक मजदूर घायल  हैं।


बुधवार देर रात गुना के कैंट थानाक्षेत्र में मजदूरों की बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस हादसे में 8 मजदूरों की मौके पर मौत गई है, जबकि 50 से अधिक घायल हो गए। घायलों का स्थानीय जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह सभी मजदूर महाराष्ट्र से यूपी जा रहे थे।


गुना पुलिस के मुताबिक बस और ट्रक में यात्री सवार थे। यह सभी लोग कोरोना के कारण अपने घर जा रहे थे। देर रात 2-3 बजे बस और ट्रक की भिड़ंत हो गई। घटना स्थल से ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है।