बाजार में 'रिवॉल्वर रानी' ने फैलाया दहशत, दुकान में की ताबड़तोड़ फायरिंग

बाजार में 'रिवॉल्वर रानी' ने फैलाया दहशत, दुकान में की ताबड़तोड़ फायरिंग

DELHI : दिल्‍ली के उत्तर पूर्वी जिले के चौहान बांगर इलाके का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुर्का पहनी हुई महिला फायरिंग करती हुी नजर आ रही है. वह महिला गोली चलाते हुए खुद को गैंगस्‍टर की बहन बता रही है.  

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि यह वीडियो 18 नवंबर का है. वीडियो में दिखने वाली महिला का नाम नुसरत है और वह जाफराबाद में रहती है. महिला एक किराने की दुकान पर गोलियां चला रही है. और खुद को गालियां देते हुुए गैंगस्टर नासिर की बहन बता रही है. 

वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि बुर्के में एक मह‍िला गोल‍ियां चला रही है और उसके बाद मोटरसाइकिल पर बैठकर वहां से न‍िकल जाती है. महिला गैंगस्टर नासिर के साथी मोहसिन की बहन है. पुलिस ने वीडियो देखने के बाद आरोपी नुसरत को गिरफ्तार कर लिया है. उसने बताया कि किसी बात को लेकर दुकानदार के साथ उनकी कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद उसने गोलियां चला दी.