GAYA: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय नेता वृंदा करात गया पहुंची। संविधान बचाओ मोर्चा द्वारा आयोजित CAA, NRC और NPR के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना स्थल पर वे पहुंची।इस मौके पर उन्होनें जहां सीएए पर सुप्रीम कोर्ट के चार हफ्ते का समय देने पर एतराज जताया वहीं अमित शाह और नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया।
वृंदा करात ने कहा कि पूरी जनता के लिये अर्जेंसी का वक्त है। CAA पर सुप्रीम कोर्ट ने 4 हफ्ते दे दिया जो सहीं नहीं है। वहीं सीएम नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होनें कहा कि वे बिहार की जनता को धोखा दे रहे हैं। कह रहे NRC लागू होने नही देंगे और NPR लागू करेंगे यह तो धोखा है।
वहीं वृंदा करात ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के CAA वापस नही लेंगे के बयान पर कहा कि यह घमंडी लोग है। यहां धर्म मजहब की बात नहीं है देश का संविधान बचाने की बात है। उन्होनें कहा कि चाहे बुर्का हो या बिंदी हो जब औरतें एक हो जाती है तो कोई ताकत हरा नहीं सकती है।सरकार आंदोलन तेज करने को मजबूर कर रही है।हम एनपीआर का जबाब नही देंगे। उन्होनें कहा कि सांसद के बाहर और अंदर एक ही आवाज है हमारी।