ब्रेकिंग न्यूज़

लोक आस्था का महापर्व छठ का तीसरा दिन, समाजसेवी अजय सिंह ने परिवार के साथ डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य बगहा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: धनहा और भितहा में अवैध हथियार बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार लोक आस्था का महापर्व छठ: युवा चेतना के सुप्रीमो ने व्रतियों के बीच बांटी साड़ी और सूप, कहा-छठ सामाजिक न्याय का प्रतीक BIHAR NEWS: मोकामा में गंगा नदी फिर बनी मौत का कुंड : छठ पूजा का जल लेने गया किशोर डूबा, पिछले तीन साल में सौ से अधिक लोग गंवा चुके जान Election Commission : चुनाव आयोग आज SIR को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। देशभर में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण की घोषणा, अगले हफ्ते से प्रक्रिया शुरू होगी। Bihar News : गैस सिलेंडर लीक से लगी आग, छठ पूजा की तैयारी कर रही दो महिलाएं समेत तीन लोग झुलसे Bihar Election 2025 : तेजस्वी और राहुल से आगे निकले CM नीतीश कुमार, बढ़ सकती है महागठबंधन की टेंशन; आधी आबादी को लेकर तैयार हुआ ख़ास प्लान Bihar politics scandal : राजद नेता का बार डांसर संग अश्लील वीडियो वायरल, बोले– "सलमान खान भी डांस करते हैं, हमने कौन सा ग़लत किया" Bihar Politics : राहुल गांधी की बिहार से दूरी पर कांग्रेस में असमंजस, जानिए कांग्रेस बना रही कोई नई रणनीति या फिर सच में है नाराजगी का संकेत? Bihar Election 2025 : "मैं भी राजनीति छोड़ दूंगा...” बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह का बड़ा बयान,कहा - नहीं हुआ यह काम तो ....

बुलेट और 5 लाख कैश के लिए नवविवाहिता की हत्या, मां-बाप के साथ मिलकर शिक्षक पति ने घटना को दिया अंजाम

1st Bihar Published by: RAKESH KUMAR Updated Mon, 16 Jan 2023 08:46:03 PM IST

बुलेट और 5 लाख कैश के लिए नवविवाहिता की हत्या, मां-बाप के साथ मिलकर शिक्षक पति ने घटना को दिया अंजाम

- फ़ोटो

ARRAH: दहेजलोभियों पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कड़े कानून बना रखे हैं इसके बावजूद दहेज दानव अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। समाज का पढ़ा लिखा तबका भी दहेज लेने और देने पर विश्वास रखता है। इन कुरितियों की वजह से कई बेटियां दहेज दानवों की बलि चढ़ गयी है। ऐसा लगता है कि दहेज लोभियों को कानून का भी कोई डर नहीं है। 


आए दिन विवाहिता की हत्या हो रही है। ताजा मामला आरा में सामने आया है। जहां पेशे से सरकारी शिक्षक के टीचर ने मां-बाप के साथ मिलकर अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। दो महीने पहले ही शादी हुई थी लेकिन दहेज में बुलेट और 5 लाख रुपये कैश नहीं मिलने पर शिक्षक पति ने नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गया। हालांकि मृतका के सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।


घटना आरा के तरी मुहल्ले की है। जहां उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक सरकारी शिक्षक ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। आरा में एक बार फिर दहेज की खातिर ससुरालवालों ने एक विवाहिता की हत्या कर दी और शव को कमरे में फांसी के फंदे से लटका दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया। 


घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में शामिल सास-ससुर को गिरफ्तार करते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा। घटना के संबंध में बताया जाता है की झारखंड के रांची के डूरंडा थाना क्षेत्र के मनी टोला की रहने वाले मुनव्वर अली की 22 वर्षीय बेटी खुशबू परवीन की दो महीने पहले आरा के तरी मुहल्ला निवासी शाहनवाज आलम के साथ शादी हुई थी। 


मृतका के परिजनों के मुताबिक शादी के वक्त उन्होने बतौर दहेज लड़केवालों की सारी मांगें पूरी की थी लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही खुशबू के पति और ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। भोजपुर के चरपोखरी के सियाडीह हाई स्कूल में शिक्षक खुशबू के पति शाहनवाज ने खुशबू को पिछले महीने उसके मायके रांची के डूरंडा पहुंचा दिया था और 5 लाख रुपये और एक बुलेट गाड़ी देने के बाद ही वापस ससुराल लौटने की बात कह आरा चला आया था। 


मायकेवालों के समझाने-बुझाने के बाद खुशबू जनवरी में ही अपने ससुराल पहुंची। खुशबू के मायकेवालों के मुताबिक ससुराल पहुंचते ही एक बार फिर उसके पति और सास-ससुर ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और रविवार देर शाम उसकी हत्या कर शव को कमरे में फांसी के फंदे से लटका दिया। 


खुशबू की मौत की ख़बर उसके मायकेवालों को पड़ोस के एक युवक ने दी जिसके बाद देर रात उसके मायकेवाले आरा पहुंचे और नगर थाने को सूचना दी। वहीं नगर थाने की पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले खुशबू का पति मौके से फरार हो चुका था। जिसके बाद पुलिस ने उसके सास-ससुर को गिरफ्तार करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल खुशबू के मायकेवालों के बयान पर पुलिस केस दर्ज करते हुए आरोपी पति की तलाश में जुटी है।