बिल्डर आलोक शर्मा हत्याकांड का खुलासा: महिला समेत 5 गिरफ्तार,10 लाख की सुपारी किसने दी जानिए..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 13 Nov 2023 02:38:47 PM IST

बिल्डर आलोक शर्मा हत्याकांड का खुलासा: महिला समेत 5 गिरफ्तार,10 लाख की सुपारी किसने दी जानिए..

- फ़ोटो

PATNA: दानापुर के रूपसपुर थाना इलाके में धनतेरस के दिन चुल्हाईचक के पास दिनदहाड़े आलोक शर्मा नामक बिल्डर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 4 अपराधियों ने कार पर सवार बिल्डर और बीजेपी नेता आलोक शर्मा को गोलियों से छलनी कर दिया था जिसके कारण मौके पर ही बिल्डर की मौत हो गयी। घटना के दो दिन बाद पटना पुलिस ने आलोक शर्मा हत्याकांड का खुलासा कर लिया है। 


पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए पटना पुलिस ने महिला समेत 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आलोक शर्मा के पार्टनर मंटू शर्मा की पहले ही हत्या हो गयी थी। मंटू शर्मा के भाई संजीव को आलोक शर्मा पर भाई की हत्या कराये जाने का शक था। 


इसलिए अपने भाई मंटू शर्मा की हत्या का बदला लेने के लिए संजीव ने पेशेवर शूटरो को दस लाख की सुपारी दी थी। सुपारी मिलने के बाद पेशेवर शूटरों ने शुक्रवार को आलोक शर्मा को गोलियों से भून डाला जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पटना पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल और 2 कट्टा बरामद किया है। हालांकि कुछ शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।