मधुबनी के कमला रिवर फ्रंट, बाबा बिदेश्वर स्थान और शांतिनाथ महादेव मंदिर का किया जाएगा विकास, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने किया शिलान्यास बाइक और हाइवा की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत, दो की हालत नाजुक मकर संक्रांति के दिन मछली के विवाद को लेकर पड़ोसी ने मारी गोली, गंभीर हालत में युवक सिकंदरा अस्पताल में भर्ती गया में 2 बसों की टक्कर में आधा दर्जन यात्री घायल, नजराना मांगने पर यात्रियों ने चेक पोस्ट के गार्ड को पीटा नीतीश के लिए दरवाजे खुले हैं, मीसा भारती के इस बयान पर बोले तेजप्रताप..हम इंट्री नहीं करने देंगे विद्या विहार करियर प्लस में भव्य ‘VVCP एसएटी अवॉर्ड सेरेमनी’ और करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन, करीब 400 छात्रों और अभिभावकों ने लिया हिस्सा चिराग पासवान से मिलने उनके आवास पर पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मकर संक्रांति की दी शुभकामनाएं LoC के पास बारूदी सुरंग में विस्फोट, 6 जवान घायल बाबा रामदेव ने बिहारी टार्जन के साथ लगाई दौड़, राजा यादव की दौड़ और फिटनेस देख योग गुरु भी रह गये हैरान MAHA KUMBH 2025: महाकुंभ की आभा से मोहित हुए विदेशी..अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों से आए श्रद्धालुओं पर चढ़ा भगवा रंग
13-Nov-2023 02:38 PM
PATNA: दानापुर के रूपसपुर थाना इलाके में धनतेरस के दिन चुल्हाईचक के पास दिनदहाड़े आलोक शर्मा नामक बिल्डर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 4 अपराधियों ने कार पर सवार बिल्डर और बीजेपी नेता आलोक शर्मा को गोलियों से छलनी कर दिया था जिसके कारण मौके पर ही बिल्डर की मौत हो गयी। घटना के दो दिन बाद पटना पुलिस ने आलोक शर्मा हत्याकांड का खुलासा कर लिया है।
पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने मीडिया को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए पटना पुलिस ने महिला समेत 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आलोक शर्मा के पार्टनर मंटू शर्मा की पहले ही हत्या हो गयी थी। मंटू शर्मा के भाई संजीव को आलोक शर्मा पर भाई की हत्या कराये जाने का शक था।
इसलिए अपने भाई मंटू शर्मा की हत्या का बदला लेने के लिए संजीव ने पेशेवर शूटरो को दस लाख की सुपारी दी थी। सुपारी मिलने के बाद पेशेवर शूटरों ने शुक्रवार को आलोक शर्मा को गोलियों से भून डाला जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। पटना पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्टल और 2 कट्टा बरामद किया है। हालांकि कुछ शूटर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।