ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR: अरवल से लूटी गई स्कॉर्पियो नालंदा से बरामद, दो महीने बाद मामले का हुआ उद्भेदन बेतिया में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, चारों बहसी दरिंदों को पुलिस ने दबोचा SAHARSA: पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, कार्बाइन के साथ बाईक सवार गिरफ्तार Bihar Crime News: क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और चाकू से गोद डाला, बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना से हड़कंप Bihar Crime News: क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और चाकू से गोद डाला, बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना से हड़कंप Bihar Crime News: जीतन राम मांझी की पार्टी के नेता का अपहरण, बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घर से उठाया दिल्ली सड़क हादसे में इमामगंज के 4 लोगों की मौत पर रितु प्रिया चौधरी ने जताया दुख, परिजनों से की मुलाकात, बोलीं..घटना का मुख्य कारण पलायन Ara News: आरा में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अजय सिंह ने 201 विद्यार्थियों को सौंपी सहायता राशि Ara News: आरा में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अजय सिंह ने 201 विद्यार्थियों को सौंपी सहायता राशि Vende Bharat Train: वंदे भारत समेत दो नई गाड़ियों का परिचालन होगा शुरू, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना

बजट सत्र में अप्रत्याशित घटनाक्रम को लेकर JDU अलर्ट, विधायकों को हर हाल में सदन के अंदर रहना होगा

1st Bihar Published by: Updated Thu, 03 Mar 2022 07:00:07 AM IST

बजट सत्र में अप्रत्याशित घटनाक्रम को लेकर JDU अलर्ट, विधायकों को हर हाल में सदन के अंदर रहना होगा

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र जारी है, शुरुआती तीन दिनों की बैठक भी हो चुकी हैं लेकिन सत्ताधारी दल जेडीयू को किसी अप्रत्याशित घटनाक्रम की आशंका सता रही है। यही वजह है कि जनता दल यूनाइटेड के विधायकों को हर हाल में बजट सत्र के दौरान सदन के अंदर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। दरअसल जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक बुधवार की देर शाम पटना में बुलाई गई थी। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की। विधानमंडल दल की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह से लेकर संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा तक मौजूद थे। इसके अलावा पार्टी के तमाम मंत्री, विधायक और विधान पार्षद बैठक में उपस्थित रहे। 


बिहार सरकार के मंत्री संजय कुमार झा के सरकारी आवास पर बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में बजट सत्र को लेकर जेडीयू ने अपने विधायकों के साथ रणनीति तय की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधायकों और विधान पार्षदों को स्पष्ट तौर पर कहा कि सदन के अंदर हर हाल में मौजूद रहें। बजट सत्र के अंदर कोई लापरवाही ना बरतें। कई बार सत्र लंबा होने की वजह से विधायक और विधान पार्षद उस में कम दिलचस्पी लेने लगते हैं लेकिन इस बार ऐसा करना ठीक नहीं होगा। सूत्रों की माने तो सीएम नीतीश ने स्पष्ट कह दिया कि सदन के अंदर विधायकों की गैरमौजूदगी भारी पड़ सकती है। 


सियासी जानकार मानते हैं कि मौजूदा परिस्थितियों एनडीए के अंदर आपसी खींचतान को सतही बना कर रखे हुए हैं। बीजेपी विधायकों और नेताओं की तरफ से जिस तरह विवादित बयान दिया जा रहा है उसको लेकर विपक्ष आक्रामक है और जेडीयू भी बहुत हद तक के सहज नहीं दिखता। उधर विधानसभा के अंदर स्पीकर से दुर्व्यवहार के मामले पर भी बीजेपी और आरजेडी एक साथ नजर आती है। विधानसभा में स्पीकर की तरफ से कब किस तरह का निर्देश दे दिया जाए इसे लेकर भी जेडीयू के नेता डरे हुए हैं। सदन के अंदर कहीं पार्टी के लिए और सरकार के लिए फजीहत वाली स्थिति ना बन जाए इसलिए लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया गया है। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि सरकार की तरफ से कई विधेयकों के अलावा अलग-अलग विभागों का बजट भी सदन में पेश किया जाना है और उसके कटौती प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। आर्थिक बिल सरकार के लिए सदन में नाक का सवाल होते हैं ऐसे में जेडीयू कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहता।