PATNA : बजट सत्र के सातवां दिन आज सुबह 11 बजे बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी. सबसे पहले सदन में प्रश्नोत्तर काल लिए जाएंगे. इस दौरान अल्पसूचित प्रश्न और तारांकित प्रश्न के जरिए सरकार से अलग-अलग के सदस्यों के सवाल होंगे और उस पर सदन में सरकार की तरफ से जवाब आएगा. इसके अलावा विधानसभा में आज चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के आय-व्यापक के अनुदानों की मांगों पर वाद विवाद होगा.
सोमवार को जिस मुद्दे पर सदन हंगामा हुआ था और विपक्ष का वॉक आउट हुआ था. उसके बाद विपक्ष के नेताओं ने कई गंभीर आरोप लगाए थे. उसे देख कर आज लग रहा है कि सदन में विपक्ष हंगामा कर सकते है. आज देखना है कि सदन की कार्यवाही चलने देता है या नहीं.
वहीं दूसरी तरफ विधान परिषद में प्रश्नोतर काल के बाद तीन ध्यान आकर्षण की सूचना आनी है. उसके बाद वितीय वर्ष 2021-22 की तृतीय अनुपुरक व्यय विवरणी पर सामान्य वाद विवाद और सरकार का उत्तर होना है. साथ ही साथ बिहार विनियोग विधेयक 2022 का उपस्थापन होना है.