मोबाइल, जूते, सोने-चांदी समेत सैकड़ों जरूरत के सामान हुए महंगे, ये बिगाड़ सकते हैं आपके बजट

मोबाइल, जूते, सोने-चांदी समेत सैकड़ों जरूरत के सामान हुए महंगे, ये बिगाड़ सकते हैं आपके बजट

DELHI: आम बजट 2020 में कई घेरलू और जरूरत के सामान महंगे हो जाएंगे. जिससे आमलोगों का बजट बिगड़ सकता है. कई सामानों पर कस्टम ड्यूटी को 10 फीसद से बढ़ाकर 20 फीसद कर दिया गया है. 

ये सामान होंगे महंगे

बजट में मोबाइल फोन, विदेशी फर्नीचर, सिगरेट और तंबाकू, ऑटो और ऑटो पार्ट, इंपोर्टेड मेडिकल डिवाइस, आयातित फुटवेयर और फर्नीचर, फुटवेयर टैक्स, जूते बर्तन, कच्ची चीनी, स्किम्ड मिल्क, सोया फाइबर, सोया प्रोटीन, कृषि आधारित पशु उत्पाद, इस्पात और तांबा, पेट्रोल-डीजल, सोना, काजू, सिंथेटिक रबर, टाइल्स, सोने-चांदी, एसी, ऑप्टिकल फाइबर, स्टेनलेस प्रोडक्ट, लाउडस्‍पीकर, वीडियो रिकॉर्डर, सीसीटीवी कैमरा, गाड़ी के हॉर्न का रेट बढ़ जाएगा. 

ये समान होंगे सस्ते

बजट में पंखा, तेल, शैंपू, टूथपेस्ट, डिटरजेंट, सैनेटरी वेयर, ब्रीफ केस, बैग, बोतल, कंटेनर, चश्मों के फ्रेम, गद्दे, बिस्तर, बांस का फर्नीचर, सूखा नारियल, अगरबत्ती, पास्ता, नमकीन, म्योनीज़, सैनेटरी नैपकिन,चॉकलेट, वैफर्स, कस्टर्ड पाउडर सस्ता,लाइटर, ग्लासवेयर, पॉट, कुकर, चूल्हा और प्रिंटर सस्ते होंगे. 


इसको भी पढ़ें: बेगूसराय में लव अफेयर में 2 युवकों की हत्या, प्रेमिका के परिजनों ने प्रसाद खाने के बहाने बुलाया था घर