BSSC रद्द पेपर को लेकर आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, अब इस डेट पर होगी परीक्षा

BSSC रद्द पेपर को लेकर आयोग ने जारी किया नोटिफिकेशन, अब इस डेट पर होगी परीक्षा

PATNA : बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने पिछले दिनों सचिवालय सहायक की परीक्षा आयोजित करवाई थी। यह परीक्षा 2 दिनों में 2 शिफ्ट में करवाई गई थी। जिसमें पहले दिन के पहले शिफ्ट की परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद आयोग ने इसे कैंसिल करने का फैसला किया था। जिसके बाद इस परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं के लिए सबसे बड़ा सवाल यह था कि दोबारा जा परीक्षा कब आयोजित होगी। इसी को लेकर आयोग ने इस परीक्षा को लेकर नई तारीख जारी कर दी है।


बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने बताया कि बीएसएससी तृतीय तक परीक्षा की पहली शिफ्ट की परीक्षा जो रद्द कर दी गई थी पेपर लीक होने के कारण अब यह परीक्षा 5 मार्च 2023 को दोबारा आयोजित की जाएगी। इससे पहले यह परीक्षा 23 दिसंबर को आयोजित की गई थी जिसका प्रश्नपत्र इंटरनेट पर वायरल हो गया था।


मालूम हो कि, सचिवालय सहायक कि यह पीटी परीक्षा 23 और 24 दिसंबर को राज्य के 38 जिलों में 528 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था। 23 दिसंबर को पहली शिफ्ट की परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र के कुछ पन्ने व्हाट्सएप पर वायरल हो गया था। इस परीक्षा का पहला स्विफ्ट सुबह 10:15 से 12:15 बजे तक थी। इसी दौरान एक 11:00 बजे के आसपास प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद जब इस प्रश्न पत्रों को मिलाया गया तो सवाल में बिल्कुल ही सेम मिले। पेपर लीक होने की चर्चा के बाद अभ्यर्थियों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस मामले की ईओयू जांच कर रही थी। ईओयू ने इससे संबंधित आरोपी और परीक्षा केंद्रों का खुलासा किया। इसके बाद यह परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया था।


मालूम हो कि, बीएसएससी स्नातक परीक्षा में 9 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। यह वैकेंसी आठ साल बाद आई थी। इससे पहले इस पद के लिए परीक्षा 2014 में आई थी। इससे पहले भी बिहार में बीपीएससी की 67वीं पीटी परीक्षा का पेपर लिक हुआ था। इसके चलते परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। जिसके बाद इसका नया डेट जारी किया था। जिसके बाद अब कर्मचारी चयन आयोग के रद्द परीक्षा को लेकर नया डेट जारी किया गया है। इस नोटिस को आयोग के वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।