BSP ने 7 बागी विधायकों को किया सस्पेंड, मायावती ने कहा-सपा को हराने के लिए BJP को भी करेंगे वोट

BSP ने 7 बागी विधायकों को किया सस्पेंड, मायावती ने कहा-सपा को हराने के लिए BJP को भी करेंगे वोट

DESK : राज्यसभा चुनाव में पार्टी से बगावत करने वाले सात विधायकों को बीएसपी ने निलंबित कर दिया है.  इसके साथ ही बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने ऐलान कर दिया है कि बीएसपी राज्यसभा चुनाव में जैसे को तैसा जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सपा को हराने के लिए पार्टी को यदि बीजेपी को भी वोट करना पड़ेगा तो पार्टी करेगी.

मायावती ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा के दूसरे उम्मीदवार को हराने के लिए जो करान होगा हम करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने  साफ कर दिया कि एमएलसी के चुनाव में बीजेपी को भी सपोर्ट कर सकती हैं.  पार्टी ने असलम राइनी, असलम अली , मुजतबा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद , हरगोविंद भार्गव , सुषमा पटेल और वंदना सिंह  को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव के दौरान बसपा के सात विधायक बागी हो गए हैं. माना जा रहा है कि सभी बागी विधायक जल्द ही सपा ज्वॉइन कर सकते हैं. इनकी मुलाकात अखिलेश यादव से हो चुकी है. इसे लेकर ही मयावती ने जरुरत पड़ने पर बीजेपी को स्पोर्ट करने की बात कही है.