1st Bihar Published by: Updated Sat, 22 Aug 2020 11:55:13 AM IST
- फ़ोटो
DESK: बीएसएफ जवानों ने भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे 5 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया है. सभी पाकिस्तानी भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे. बीएसएफ ने यह कार्रवाई पंजाब के तरनतारन जिले की है.
बताया जा रहा है कि बॉर्डर पर घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देख जवानों ने रूकने के लिए बोला, लेकिन सभी जवानों पर ही फायरिंग करने लगे. इसके बाद जवानों ने पांचों को मार गिराया. मारे गए घुसपैठियों के पास से एक एके 47 राइफल बरामद हुआ है.
यह कार्रवाई बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने किया है. इसके बारे में बीएसएफ ने बताया कि पांच घुसपैठियों को मार गिराया. सभी पाकिस्तान की तरफ से भिखीविंड सब-डिविजन के दल गांव के पास ये घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे.