BSF के 25 और जवान निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

BSF के 25 और जवान निकले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

DESK : देश में जारी लॉकडाउन के बाद भी कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमण का चेन बढ़ते ही जा रहा है. इसी बीच  त्रिपुरा में कोरोना संक्रमण के 30 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 29 मामले सीमा सुरक्षा बल में तैनात जवानों से जुड़ा है. 


BSF के 86वीं बटालियन के  25 जवान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.  जिसके बाद से हड़कंप मचा है.वहीं 4 अन्य पॉजिटिव BSF के जवानों के ही परिवार के सदस्य हैं. इसके साथ बीएसएफ की 138वीं और 86वीं बटालियन से जुड़े कई जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. संक्रमण की चेनट को रोकने के लिए सभी के परिवारवालों और साथी जवानों को क्वारेंटाइन किया गया है.



बता दें कि BSF के जवानों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से  इजाफा हो रहा है. कोरोना वॉरियर्स के रुप में फ्रंट पर तैनात तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. शुक्रवार को बीएसएफ की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि बीएसएफ के 30 और जवानों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इनमें से  6 दिल्ली और 24 त्रिपुरा के हैं.  सभी को इलाज के लिए एम्स, झज्जर और अगरतला के जीबी पंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.