BSF का जवान गिरफ्तार, भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद

BSF का जवान गिरफ्तार, भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद

DESK: एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में BSF के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद किया गया है। गिरफ्तार बीएसएफ के जवान का नाम जय कुमार राय बताया जा रहा है। जिससे फिलहाल पूछताछ जारी है। 

 

बिहार एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि बीएसएफ का एक जवान हथियार के साथ रांची से निकला है। जिस कार पर वह सवार है उस पर सीमा सुरक्षा बल का स्टीकर लगा हुआ है। इस बात की सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने कार का पीछा किया। इस दौरान अरवल पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी। जिसके बाद अरवल के भगत सिंह चौक के पास कार को पकड़ा गया। 


कार पर बीएसएफ जवान जय कुमार राय अपने परिवार के साथ था। सभी को कार से बाहर उतारा गया। जिसके बाद कार की तलाशी ली गयी। कार से दो रेगुलर राइफल, एक रेगुलर पिस्टल, एक फर्जी रजिस्ट्रेशन की कार और 500 कारतूस बरामद की गयी। जिसके बाद बीएसएफ जवान को गिरफ्तार किया गया वही परिजनों से पूछताछ की जा रही है।


एसपी राजीव रंजन ने बताया कि फिलहाल गिरफ्तार बीएसएफ जवान जय कुमार राय और उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। उनसे यह जानने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इतनी मात्रा में कारतूस और हथियार किस उद्देश्‍य से लाया गया था। बीएसएफ के अधिकारियों से भी संपर्क किया जा रहा है। जिनसे गिरफ्तार जवान के संबंध में जानकारी ली जा रही है।