PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 75 पदों पर नई नियुक्तियां करेगा। बिहार बोर्ड में सहायक, लेखा सहायक, आशुलिपिक, आशुलिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर यह नियुक्तियां निकाली हैं।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए मैट्रिक इंटर और स्नातक पास युवाओं की बहाली होगी। आवेदकों से केंद्र और राज्य सरकार के किसी संस्थान, गैर सरकारी कंपनी में एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट के साथ आवेदन मांगा गया है। सहायक और लेखा सहायक पद के लिए योग्यता स्नातक पास है और साथ ही साथ 5 साल का अनुभव भी मांगा गया है। बाकी पदों के लिए योग्यता इंटर और मैट्रिक के रखी गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर है।
सहायक के कुल 23, लेखा सहायक के लिए 21, आशुलिपि के लिए 3, आशुलिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 10 और डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 18 पदों पर नियुक्ति होगी। आवेदक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।