JAHANABAD : आरजेडी नेता के भाई की हत्या के बाद जहानाबाद में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। दिवाली की रात आरजेडी नेता मनोज यादव के भाई अवधेश यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना टेहटा ओपी इलाके के देकुली गांव की है।
आरजेडी नेता मनोज यादव के भाई अवधेश यादव दिवाली की रात लक्ष्मी पूजा करने के बाद अपने दुकान में सोए हुए थे तभी अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है।
अपनी पार्टी के नेता के भाई की हत्या की खबर सुनने के बाद जहानाबाद के विधायक सुदय यादव भी मौके पर पहुंचे हैं। आरजेडी विधायक ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।